मिर्जापुर वेब सीरीज की सफलता में कई किरदारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन कुछ किरदार ऐसे हैं जिनकी उपस्थिति ने शो को एक अलग ही स्तर पर ले जाने में मदद की है.

image credit : social media

आइए उन किरदारों पर एक नजर डालते हैं जिनके बिना मिर्जापुर शायद इतनी ना चल पाती 

image credit : social media

कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी): मिर्जापुर के सर्वश्रेष्ठ डॉन, कालीन भैया अपने तेज दिमाग, तेजी से बदलने वाले मूड और निर्दयता के लिए जाने जाते हैं. पंकज त्रिपाठी ने इस किरदार को जीवंत कर दिया है और शो की कहानी में जान डाल दी है. 

image credit : social media

. गुड्डू पंडित (अली फजल): कालीन भैया के बेटे गुड्डू पंडित का किरदार भी शो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अली फजल ने गुड्डू के तेज-तर्रार, बुद्धिमान और महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व को खूबसूरती से निभाया है. 

image credit : social media

मुन्ना भैया (दिव्येन्दु शर्मा):  कालीन भैया का छोटा बेटा, मुन्ना भैया अपने बेकाबू और गुस्से वाले व्यवहार के लिए जाना जाता है. दिव्येन्दु शर्मा ने इस किरदार को जीवंत कर दिया है और शो में एक हताश और अप्रिय व्यक्तित्व जोड़ दिया है. 

image credit : social media

गोली गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी शर्मा): गोली गुप्ता, गुड्डू की पत्नी, एक मजबूत और निडर महिला है जो अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने इस किरदार को एक अलग ही आयाम दिया है . 

image credit : social media

बीना त्रिपाठी (रासिका दुग्गल):  कालीन भैया की पत्नी, बीना त्रिपाठी एक महत्वाकांक्षी और चंचल महिला है जो अपने पति के साम्राज्य में अपनी जगह बनाना चाहती है. रासिका दुग्गल ने इस किरदार को खूबसूरती से निभाया है

image credit : social media

कंपाउंडर (अमित सियाल द्वारा अभिनीत) कालीन भैया का विश्वासपात्र, कंपाउंडर एक चालाक और महत्वाकांक्षी व्यक्ति है. वह अपने हितों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.अमित सियाल ने कंपाउंडर के किरदार को बखूबी निभाया है.

image credit : social media

बब्लू पंडित (यशपाल शर्मा द्वारा अभिनीत)  गुड्डू और मुन्ना के चाचा, बब्लू पंडित एक अनुभवी और चतुर व्यक्ति हैं.वह अपने भतीजों को सही राह दिखाने की कोशिश करते हैं.यशपाल शर्मा ने बब्लू पंडित के किरदार को बखूबी निभाया है

image credit : social media

Next : list of top 10 webseries of all time one should watch once in life 

image credit : social media