image credit : social media

Poco X6 Neo, हाल ही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन है जिसे भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए इसकी कुछ खासियतों पर नज़र डालें

image credit : social media

डिस्प्ले - Poco X6 Neo में 6.67-इंच का फुल HD+ (1080 x 2400 pixels) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जो स्मूथ और गेमिंग के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करता है।  

image credit : social media

प्रोसेसर - यह फोन MediaTek Dimensity 6080 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो कि Dimensity 810 का रीब्रांडेड वर्जन है। यह प्रोसेसर दैनिक कार्यों को संभालने के लिए काफी दमदार है

image credit : social media

कैमरा - Poco X6 Neo में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 108MP का है और दूसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

image credit : social media

बैटरी - Poco X6 Neo में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

image credit : social media

 स्टोरेज - यह फोन 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है।

image credit : social media

 अन्य खासियतें - Poco X6 Neo में IP54 रेटिंग है जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचाती है। यह फोन तीन रंगों - Astral Black, Horizon Blue और Martian Orange में उपलब्ध है।

image credit : social media

यह डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट, एक्सेलरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, और कंपास जैसे सेंसर्स से लैस है। 

image credit : social media

Poco X6 Neo उन लोगों के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन है जो कि एक किफायती दाम में अच्छा डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और अच्छी बैटरी लाइफ वाला फोन चाहते हैं। 

image credit : social media

Next :  5 bedtime habits for glowing skin